
नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का किया गया सम्मान
अतुल्य भारत चेतना | अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा के संस्थापक सदस्य अमित राय एवं कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा के 13 वे वर्ष के लिए स्थापना के पूर्व श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा की दिव्य एवं भव्य आकर्षक मूर्ति के निर्माण के पूर्व पट पूजन का कार्यक्रम अनगढ़ हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माननीय सांसद विवेक बंटी साहू एवं श्रीमती शालिनी साहू जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।


जानकारी में महाराजा प्रबंध कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ संदीप अग्निहोत्री एवं इमरत चक्रवर्ती ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा की दिव्य एवं आकर्षक मूर्ति के निर्माण के पूर्व अनगढ़ हनुमान मंदिर में भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा की दिव्य मूर्ति का पटा पूजन पूरे विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ महाराजा के मुख्य पुजारी पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री ने पूरे विधि विधान से माननीय सांसद विवेक बंटी साहू एवं श्रीमती शालिनी साहू के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन कराकर पट पूजन संपन्न कराया साथ ही ग़नराज वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य भी इस पूजन में सम्मिलित रहे ।


कार्यक्रम में गर्मजोशी से हुआ सांसद का सम्मान
जिले की अग्रणी धार्मिक संस्था गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाडा के महाराजा परिवार द्वारा नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का, सभी साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गनराज वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक अनगढ़ हनुमान मंदिर के महंत पंडित नागेंद्र ब्रह्मचारी जी ने सांसद को अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर संसद विवेक साहू ने गणराज वेलफेयर सोसाइटी एवं छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार के द्वारा हो रहे ऐतिहासिक आयोजन के लिए संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं गणेश भक्ति की अविरल धारा बढ़ाने के लिए उन्होंने समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों ने भी उनका सम्मान किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणेश भक्त एवं महाराजा के सदस्य उपस्थित रहे।
अतुल्य भारत चेतना मीडिया समूह द्वारा प्रायोजित “Reporter of the Month Award (Season- 01)”

विज्ञापन
