
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. नटवर नागर
हाइवे पर गोवर्धन चौराह और मंडी चौराहा के बीच बनाये जा रहे प्लेटफार्म पर जताई आपत्ति
मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गोवर्धन चौराहा तथा मंडी चौराहा के बीच प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके चलते वहां की उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय व्यापारियों द्वारा पूर्ण एकजुटता दिखाते हुए उक्त अवैध निर्माण के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या के समाधान के लिए स्थानीय व्यापारियों का शिष्टमंडल समिति अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में स्थानीय सांसद हेमा मालिनी से भी मिला तथा उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि इस मार्ग पहले ही काफी सकरा है। प्लेटफार्म का निर्माण होने से सारे दिन जाम की समस्या बनी रहेगी साथ ही इस क्षेत्र में अधिकांश कारोबार बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित है जहां पर भारी वाहनों का लोडिंग अपलोडिंग हेतु आवागमन बना रहता है। प्लेटफार्म बनने से वाहनों का प्रतिष्ठानों के अंदर जाना संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि निर्माण कार्य को शीघ्र रोका जाए अन्यथा की स्थिति में व्यापारी आंदोलन के लिए विवश होंगे। अशोक अग्रवाल, कन्हैया लाल, गौरव, दाऊ दयाल, सुरेश लोहिया, कपिल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, महेश चंद, दीनानाथ, निकुंज, कार्तिक, कृष्ण, दिनेश चंद, अटल सिंह, योगेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दीप अग्रवाल, नामित अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अमित गोयल, प्रियांशु, आशीष गर्ग, अनुज, नवीन कुमार, सौरभ, गौरव, दीपक, मनोज कुमार, कपिल कुमार, अमित कुमार, कमल कुमार, अनुराग अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।