
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के ध्वज वाहक, साहित्य, कला, वैदिक काल गणना, एवं धार्मिक आयोजन को नगर मे नई पहचान प्रदान करने वाले नगर के गौरव पं. विश्वनाथ शर्मा जी का दुखद अवसान पर संस्कार भारती रतनपुर द्वारा जिला कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप की अध्यक्षता मे सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओ ने महराज जी के अतुलनीय योगदानो को याद कर उन्हे अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्योतिष गणना के पारखी के रुप मे महराज जी ने देश के बड़े से बड़े राजनेता उच्चाधिकारियो, उद्योगपतियो से लेकर आमजन के समस्याओ का निराकरण किया। राधामाधव धाम एवं सिद्धी विनायक मंदिर की स्थापना कर धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के केंद्र के रूप मे इनको विकसित किया। उनका आकस्मिक निधन नगर एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। अंत मे दो मिनट का मौनधारण कर उपस्थित लोगो ने महराज जी को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की शोकसभा मे जिला सहकोष प्रमुख दिनेश पांडेय, डाँ. राजेन्द्रकुमार वर्मा, रामेश्वर शांडिल्य, जिला सहमहामंत्री मुकेश श्रीवास्तव जिला मंत्री रविंद्र सोनी, प्रमोद कश्यप सर्वज्ञ श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।