
अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
दिनांक 16.07.24 को कोटड़ा सन्तौर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय परिसर के हर्बल गार्डन, परमहंस योगानंद सुभारती कॉलेज एण्ड हास्पिटल आफॅ नैचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंसेज में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ० राजेश मिश्रा, बुद्धा ट्रस्ट के सहायक निदेशक श्री अमित जोशी, बुद्धा ट्रस्ट की सहायक निर्देशिका श्रीमती अवनी कमल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ० रविन्द्र प्रताप, उपनिदेशक श्री प्रजापति नौटियाल, संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष श्री विनय सेमवाल, श्री संतोष कुमार, सहित सभी संकाय के विभागाध्यक्षों ने वृक्षारोपण किया।डॉ० राजेश मिश्रा ने कहा सुभारती विश्वविद्यालय में सुभारती जंगल की स्थापना की जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्राप्त की जा सके, उन्होंने कहा पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुश हाली इस वर्ष का हरेला थीम है। उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध और स्वस्थ वातारण देने के लिए वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर समस्या हमारे लिए बनी हुई है हरेला पर्व इसके प्रभावों को कम करने का भी सन्देश देता है।इस मौके पर श्री अमित जाशी जी ने कहा हरेला पर्व उत्तराखण्ड की सांस्कृति धरोहर और पर्यावरण संरक्षण की हमारी परंपरा का प्रतीक है। हरेला न केवल हरियाली और सुमृद्धि का संदेश देता है, बल्कि हमें पर्यावरण की देखभाल के प्रति जागरुक भी करता है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकाय के विभागाध्यक्ष, शिक्षक मीडिया प्रभारी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।