
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा व जिला पार्षद श्रीमती कृष्णा देवी के तत्वाधान में मंगलवार को विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ को विभिन्न मांगों का मैड कुंडला क्षेत्र के समस्त सरपंचों द्वारा लिखित हस्ताक्षरमय ज्ञापन सौंपा गया। जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा ने बताया कि विराटनगर पौराणिक काल से मत्स्य जनपद की राजधानी रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा नवीन संसद भवन में स्थापित मानचित्र में भी विराटनगर का उल्लेख है। उन्होंने बताया कि विराटनगर पूर्व की सरकारों में उपेक्षा का शिकार रहा है। यहां महाभारत कालीन अर्जुन के बाण से निकली बाण गंगा क्षेत्र के किसानों कि आजीविका का आधार रही है वर्तमान में पानी के अभाव में बाण गंगा नदी मृत प्राय हो चुकी, जबकी प्राचीन समय में बाणगंगा नदी में पूर्वजों कि अस्थी विसर्जन कि जाती थी। यह स्थान धार्मिक आस्था का केन्द्र रहा है। पानी के अभाव में मैड कुंडलावासी मजदूर किसान बेरोजगार हो चुके है। मंडल अध्यक्ष सीताराम सैनी ने बताया कि विधायक कुलदीप धनकड़ को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसमें दौलाज बांध, पणदो बांध, बडोदिया बांध व पालडी सर बांधों को ईआरसीपी में शामिल करने की मांग, विराटनगर को यथावत जयपुर जिले में रखवाना, बाणगंगा नदी क्षेत्र को पर्यटन स्थल एवं मैड को उपतहसील घोषित करवाने की प्रमुख मांगे शामिल है।