
अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक
सरीला हमीरपुर। राठ से उरई मुख्य मार्ग से विरहट ,इस्लामपुर नहर की पट्टी के किनारे बनी सिंचाई विभाग की सड़क बारिश की शुरुआत में ही जगह-जगह से जर्जर हो गई है जिससे कई गांव के इस संपर्क मार्ग में ग्रामीणों का निकलना दुर्लभ हो चुका है सिंचाई विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व राठ से उरई मुख्य मार्ग से विरहट, इस्लामपुर नहर पट्टी के किनारे बने लगभग 9 किलोमीटर मार्ग पर बरसात के शुरू होते ही ठेकेदार द्वारा किए गए मानक विहीन निर्माण की पोल खुल गई है जगह-जगह गढ्ढे और सड़क धसने के साथ जहां पूरा सड़क मार्ग जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है वहीं कई गांव का संपर्क मार्ग होने के चलते ग्रामीणों का इस सड़क पर यात्रा करना दुर्लभ हो चुका है सिंचाई विभाग द्वारा भारी भरकम बजट से नहर पट्टी के किनारे सड़क मार्ग व कई पुलिया ,पुल का निर्माण कार्य कराया गया था जिसमें मानक विहीन निर्माण होने के कारण सड़क एक साल में ही ध्वस्त हो चुकी है वहीं इस्लामपुर गांव के प्रधान गौरव गौतम ने बताया कि इस्लामपुर में मुख्य मार्ग पर विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुलिया में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई थी वहीं ठेकेदार द्वारा नहर को मिट्टी से पाट कर लगभग दो महीने से निर्माणकार्य बंद है जिससे गांव के मुख्य मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध हो चुका है और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया से गुजरने वाले स्कूली बस ,टेंपो आदि निकलते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जब सड़क मार्ग और पुलिया निर्माण में मानक विहीन गुणवत्ता के संबंध में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार से बात की तो सबने गोल मोल और भिन्न भिन्न जानकारी देकर ठेकेदार को जिम्मेदारी से बचाने की कोशिश की वहीं सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तो जाड़े के मौसम में सड़क निर्माण होने की चलते मजबूत पकड़ ना होने का हास्यप्रद जवाब दिया गया वही जे ई रविंद्र ने कहा कि यह दूसरा साल है ढाई माह से ठेकेदार बेड रेस्ट पर है जिससे इस्लामपुर गांव की पुलिया का कार्य अवरूढध है वहीं मौके पर मौजूद अपना दल के जिला अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने बताया कि ग्रामीणों ने मेरे कार्यालय में आकर इस जर्जर सड़क मार्ग की शिकायत की थी जिसके लिए मैंने शासन के उच्च अधिकारियों को ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत और सड़क मार्ग की जांच करवाने के लिए पत्र लिखा है।