Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

पीएसी की फ्लड टीम कर रही पूर्व प्रधान चंदा सिंह की तलाश

By News Desk Jul 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

घाघरा में डूबने की आशंका,घर से खेत के लिए निकला था वृद्ध किसान

बहराइच। घर से खेत देखने के लिए निकले साहबापुर पचलखी के पूर्व प्रधान व किसान चंदा सिंह 12 जुलाई को घर से ये कह कर निकले थे कि वह अपना खेत देखने जा रहे है।घर से जाने के बाद दोबारा लौट कर नहीं आए। कैसरगंज पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय सेतु घाघराघाट पर पीएसी की फ्लड टीम नदी में ढूंढ रही है।जिनके साथ प्रपौत्र धर्मेंद्र सिंह पहलवान व पूर्व प्रमुख प्रदीप यादव भी है।बताते हुए कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहबापुर पचलखी निवासी 85 वर्षीय वृद्ध किसान पूर्व प्रधान चंदा सिंह पुत्र हरिप्रसाद सिंह घर से यह कह कर पैदल निकले कि वह अपने खेत को जा रहा है जब वह ऐनी टोल प्लाजा पहुंचा तो उसने अपना इरादा बदल लिया और बहराइच से आती एक हाफ डाला पर यह कह कर बैठा की उसे जरवल रोड जाना है।ये सारी बाते टोल प्लाजा पर कैद हो गई।दूसरी तरफ पुलिस चालान के डर से गाड़ी वाले ने ओवरब्रिज की ओर गाड़ी मोड़ कर उस वृद्ध किसान को घाघरा पुल पर उतार कर चला गया फिर उसका केवल एक चादर ही मिल पाई।वृद्ध किसान के धर्मेंद्र सिंह जो की पारिवारिक सदस्य है ने बताया की वृद्ध किसान चंदा सिंह का पेट कई दिन से खराब था शायद वो शौच करने घाघरा की तरफ चले गए पानी अधिक होने से उनका पैर फिसल गया जिससे उनकी डूब कर मौत हो गई।इलाकाई पुलिस अभी भी गोताखोरो की मदद से उसकी तलाश मे जुटी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text