
अतुल्य भारत चेतना
आशीष कटियार
भदफर।सीतापुर बाइक टकराने के दौरान बाइक की डिग्गी से भारी मात्रा में निकला संदिग्ध मांस जहां घायल बाइक सवार को पुलिस ने भेजा अस्पताल,वहीं मांस सहित बाइक को पुलिस ने लिया कब्जे में आखिर डिग्गी में रखकर किस प्रजाति के पशु का मास सप्लाई के लिए जा रहा था यक्ष प्रश्न बन गया है।अब देखना यह है कि लहर पुर पुलिस इस घटना को लेकर क्या कार्यवाही करती है।