
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. नटवर लाल नागर
वर्षा जल से होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम ने तैयार की है रणनीति
मथुरा। नगर निगम महानगर में चुनिंदा स्थानों पर होने वाले वर्षा जल जलभराव की समस्या से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। नया बस स्टैंड अंडरपास, भूतेश्वर अंडरपास, पुराना बस स्टैंड अंडरपास, बीएसए रोड आदि स्थानों पर होने वाले नियमिति जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने इस बार कार्ययोजना तैयार की है। जिसके तहत नोडल अधिकारी बनाये गये हैं और पानी के प्रवाह को बाधित कर विभाजित करने के लिए बीच बीच में जल निकासी व्यवस्था की गई है। बीएसए रोड से होते हुए भूतेश्वर तक होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बीच में ही जेनसेट पम्प लगाये गये हैं। सोमवार को सुबह करीब 11 बज मथुरा शहर में हुई हल्की बरसात के दौरान भी अधिकारी सतर्क नजर आये। हल्की बरसात ेसे कुछ एक स्थानों पर कुछ देर के लिए हल्का जलभराव हुआ। नगर निगम की टीम तत्काल भूतेश्वर अंडरपास एवं बीएसए की पुलिया पर पहुंची। टीम द्वारा मौके पर खड़े होकर जल निकासी की कार्यवाही कराई गई।