

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। जिले के मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बने अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय श्रृगीनारी – बस्ती में घुसा मनोरमा नदी का पानी,पढ़ाई व्यवस्था हुई ठप।नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी पहुंचा अटल आवासीय विद्यालय के अंदर।बाढ़ का पानी परिसर में आने से बच्चों की शिक्षा हुई बाधित।
दो दिन पहले बच्चों ने विडियो बना कर सोशल मिडिया पर किया था पोस्ट।श्रमिको के बच्चों को निः शुल्क दी जाती है अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा।।कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा मिलती है निः शुल्क।बच्चों की विद्यालय में हुई छुट्टी तो वहीं कर्मचारी पानी के अंदर जाकर ड्यूटी करने को हो रहे मजबूर। हरैया तहसील के बसेवा राय क्षेत्र में कराया गया था अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण।