Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

By News Desk Jul 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. नटवर लाल नागर

अपने-अपने डयूटी पॉइंट पर डयूटी करते नजर आए डाक्टर

मथुरा। गिरिराज तलहटी गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला का आगाज सोमवार से शुरू हो चुका है।जिसको लेकर विभाग अपनी अपनी डयूटी पर कार्य करते हुए नजर आए।तो वहीं बिजली विभाग अभी केबल को सही करते हुए नजर आए।वहीं लोगों का कहना है कि मेला शुरू होने को है।लेकिन बिजली विभाग का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है।पता नहीं कार्य पूरा हो पाएगा भी या नहीं।वहीं मुड़िया मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नजर आया।मेला के दौरान बनाए गए 17 बूथों पर सभी डाक्टर वार्ड वाय व एंबुलेंस खड़े नजर आए। गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेला को लेकर आगरा फिरोजाबाद व अन्य जगहों से डाक्टर डयूटी के लिए पहुंचे है।वहीं सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालु भक्तों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो उसको लेकर समूचे परिक्रमा मार्ग में स्वास्थ्य विभाग जगह जगह पर दवा और अन्य मेडिशयन के साथ ड्यूटी पर तैनात है।वहीं ड्यूटी को लेकर सभी को निर्देश दिया गया है कि मेले के दौरान डयूटी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।वहीं सभी की ड्यूटी पॉइंट पर शिफ्ट वाई शिफ्ट डयूटी लगाई गई है। जिससे किसी को डयूटी के दौरान कोई परेशानी न हो।वहीं गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ नेहा चौधरी द्वारा सभी बूथों पर जाकर बूथों को चेक किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text