Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर दिखाई ताकत

By News Desk Jul 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. नटवर लाल नागर

मथुरा। ऑनलाइन हाजरी के फरमान को शिक्षक हजम नहीं कर पा रहे हैं। अभी छुटपुट हो रहा विरोध संगठित होने लगा है। सोमवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर शक्ति प्रदर्शन किया। शिक्षकों की मांग है कि इस आदेश में कुछ संशोधन किए जाएं। इस आदेश में आकस्मिक अवकास का प्रावधान नहीं है। इसी तरह के कई संशोधन शिक्षक चाहते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की मांगों पर बिना विचार किए डिजिटाइजेशन थोपा जा रहा है। शिक्षकों ने इस फैसले को अव्यवहारिक निर्णय बताया है। विरोध में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक व कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सिटी मिजस्ट्रेट ने लिया। विरोध प्रदर्शन में बडी संख्या में शिक्षक व कर्मियों ने भाग लिया। प्रदेश स्तर पर गठित संयुक्त मोर्चे में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों समेत परिषदीय कर्मचारियों से जुड़े सभी संगठन शामिल हैं। संयुक्त मोर्चा में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अटेवा, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, टीएससीटी, यूटा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, अनुसूचित जाति शिक्षक संघ, उर्दू शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, यूटा व अनुदेशक संघ शामिल हैं। सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने एकस्वर से कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक डिजिटाइजेशन का विरोध जारी रहेगा। प्रांतीय आह्वान जनपद भर के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी हजारों की संख्या में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले टैंक चौराहे पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में कलैक्ट्रेट को प्रस्थान किया। भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूले रहे। शिक्षकों ने कहा कि यदि उनकी मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो महानिदेशक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में अंजना शर्मा, गोवर्धन दास गुप्ता, हेमराज सिंह, रविन्द्र चौधरी, गोवन्द सिंह चौहान, योगराज सिंह चाहर, विशाल पचौरी, अंशुल गौतम, चन्द्रशेखर सिंह, अशोक प्रिय, खुर्शीद अहमद, खेम सिंह चौधरी, राजकुमार चौधरी, दुष्यंत सारस्वत, विनीत पाराशर, अरविन्द सारस्वत, सुजीत वर्मा, राजीव पचौरी, हरीश चौधरी, दिव्या मिश्रा, उर्वशी त्रिपाठी, शिप्रा चौधरी, कौशल किशोर, लोकेन्द्र मिश्रा समेत शिक्षक व शिक्षामित्र संगठनों पदाधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text