

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। बढ़ती हुई गर्मी एवं प्रकृति की रक्षा के लिये पौधारोपण अभियान को निरन्तर गति मिल रही है। एक ओर जहाँ राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान जैसे प्रकल्प चलाये गये है। उसी प्रकार विभिन्न समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संस्थान व सामाजिक संगठन भी इसमें अपना भरपुर सहयोग दे रहे है। जिले के बानसूर स्थित ग्राम बासदयाल निवासी समाजसेवी नवीन धानका भी प्रकृति को हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हुये विभिन्न राजकीय विद्यालयों में पौधारोपण हेतु नि:शुल्क पौधे भेंट कर रहे है। समाजसेवी नवीन ने ग्राम बासदयाल स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बास करणावत एवं महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय बास शेखावत में 251-251 पौधों का नि:शुल्क वितरण करते हुये विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया। धानका ने बताया कि आगामी 20 जुलाई शनिवार को बास करणावत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया जायेगा।