

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश
कोटपूतली। प्रागपुरा कस्बा स्थित पुलिस थाने पर सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र एवं शांति समिति सदस्यों की बैठक एएसपी नेम सिंह की अध्यक्षता व डीएसपी रोहित सांखला के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में एएसपी नेम सिंह, डीएसपी रोहित सांखला व कार्यवाहक एसएचओ राजेश कुमार मीणा ने मुस्लिम समाज के मोहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये एवं आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने की बात कही। साथ ही आने वाले दिनों में धार्मिक त्यौहारों के सीजन को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर सदर आमीन मंसुरी ने कहा कि हमारे यहां सोमवार को मेहन्दी रस्म व मंगलवार रात्री में कत्ल की रात एवं बुधवार को प्रागपुरा में ताजिये निकाले जायेंगे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत मीणा, नायब सदर अयूब लुहार, मुस्लिम कमेटी सचिव समीर लुहार, अल्पसंख्य नेता सद्दाम हुसैन, पूर्व सदर याशिन कुरेशी, इमरान हुसैन, अब्दुल सतार, इमरान खान, वसीम लुहार, सराज लुहार, मुजीफ लुहार आदि सदस्यगण मौजूद रहे।