Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंका

By News Desk Jul 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

कोटपूतली। छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सोमवार को एनएसयुआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में पावटा उपखंड क्षेत्र के प्रागपुरा स्थित शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंका। वहीं छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एलबीएस पीजी महाविद्यालय गेट के सामने भी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एनएसयुआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो – तीन सालों से छात्र नेता चुनावों को लेकर तैयारी कर रहे हैं। छात्र नेता विनय किराड ने कहा कि छात्र संघ चुनाव शिक्षा का एक अंग है, लेकिन प्रदेशभर में विरोध करने के बाद भी सरकार छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं कर रही है। इसको लेकर एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं करती है तो छात्र शक्ति मजबूरन उग्र आंदोलन करने पर आमदा होगी। प्रदर्शन करने वालों में विष्णु इन्दौरिया, हमेश पटेल, संजय कुमार, मालीराम, रफिक खान, अजय कुमार, संदीप, राहुल, अशोक, मनोज, राजेन्द्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text