Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

कांवड़ सेवा शिविर की सुरक्षा व्यवस्था हो चाक चौबंद एसडीएम

By News Desk Jul 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। एसडीएम ने कांवड़ सेवा शिविर संचालकों के साथ में बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के भी निर्देश निर्गत किए गए ।
प्रशासन कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिया तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। कहीं कोई कमी बेशी न रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने कोतवाली में स्थित प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में शिविर संचालकों के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता में है, जिसे लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। एसडीएम ने कहा कि सेवा शिविर कांवड़ मार्ग से करीब 40-50 मीटर पीछे हटकर लगाए जाएं। प्रत्येक शिविर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि चोरी अथवा किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर निगाह रखी जा सके। शिविर में कांवड़ियों के ठहरने, साफ-सफाई तथा भोजन आदि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कांवड़ सेवा शिविर की अनुमति की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने को कहा है। वार्ड संख्या-15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर शिवभक्तों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने पब्लिक इण्टर कॉलिज में लगने वाले सेवा शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती तथा ई-रिक्शाओं का रूट निर्धारित किये जाने की भी मांग की। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के अलावा अभिषेक सिंघल, अश्वनी सिंघल, सागर मेंबर, संजू वर्मा, राजेश प्रधान आदि मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text