
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रायबरेली। दिनांक 14 जुलाई 2024 को डायनेमिक योगा एंड फिटनेस सेंटर का उद्घाटन समारोह पूरी भव्यता के साथ जी.एस.प्ले स्कूल,काशीराम मोड़ के प्रांगण मे संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉक्टर तरुण महेश्वरी एडिशनल प्रोफेसर एम्स रायबरेली एवं अभय सिंह एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एम्स रायबरेली, रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख राही ,अरुण शुक्ला निदेशक कंचन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन,कमल श्रीवास्तव जी प्रतिनिधि सदर विधायिका,एवम चंद्रकांत द्विवेदी सचिव वॉलीबाल संघ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ। तत्पश्चात स्वागत गीत गाया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी सृष्टि सोनकर की आर्टिस्टिक परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसको सभी ने खूब सराहा। तत्पश्चात अतिथियों को अंगवस्त्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।मुख्य अतिथि डॉ. महेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि डायनामिक योगा एवम फिटनेस सेंटर के माध्यम से बहुत सारे लोग लाभान्वित होंगे, डॉ. अभय ने कहा कि योग ही एक माध्यम है जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है।धर्मेंद्र यादव जी कहा कि यह संस्थान योग की विधा को प्रचारित करने में मील का पत्थर साबित होगा। जबकि अरुण शुक्ला जी एवम कमल श्रीवास्तव जी ने योग के विकास में सदैव अपना सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर मुन्नालाल साहू,विनोद श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव , मो.आबिद,मनोज ,ज्ञान प्रकाश,नीरज श्रीवास्तव, शशि देवी,लक्ष्मी सिंह,शिवशरण सिंह, विनोद कुमार, वंदना जी,परशुराम मिश्रा मनीष श्रीवास्तव वरुण देव ,भानु प्रताप,संदीप,सुरेश जी,पंकज श्रीवास्तव,नरेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राशिका श्रीवास्तव ने किया। मनीष श्रीवास्तव जी ने योग के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य के विकास में संस्थान की भूमिका को बताया।अंत में जे.पी. श्रीवास्तव जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम की सफलता में जी. एस. प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव , पूजा ,सीमा श्रीवास्तव ,ममता,स्वाती,सरला आदि का विशेष योगदान रहा।