Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 03 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

By News Desk Jul 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार (हाडिया)

जयपुर – दिल्ली राजमार्ग। पर शाहपुरा में अलवर तिराहा पुलिया पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें ट्रेलर और रोडवेज की हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और 16 साल का बेटा शामिल है। वहीं, 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से 10 की हालात गंभीर है। सूचना पर डीएसपी उमेश निठारवाल व थानाधिकारी रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर घायलों को ईलाज के लिए एंबूलेंस से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और निम्स अस्पताल में पहुंचाया। वहीं, 10 घायलों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 04 बजे शाहपुरा में अलवर तिराहा पुलिया पर हुआ। जहां दिल्ली से जयपुर जाते समय ओवरटेक करने के मामले में रोडवेज बस एवं ट्रेलर में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में गाजियाबाद हाल दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल की पत्नी टीना अग्रवाल व पुत्र महेंद्र अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला के पति को अस्पताल ले जाते समय उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे के वक्त बस में करीब 40 सवारियां थी, जिनमें से अधिकतर गहरी नींद में सोयी हुई थी। तभी बेकाबू बस के ट्रेलर में घुसते ही तेज धमाका हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। करीब एक कि.मी. तक वाहनों की कतार लग जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text