53 गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेगा स्वच्छता रथ
छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिए आईओसीएल-एनआरपीएल ने शुक्रवार की सुबह मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रथ को स्टेशन इंचार्ज भानुप्रकाश पोद्दार एवं विद्यालय के प्राचार्य एस.एस. ग्रेवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी ब्रज को स्वच्छ एवं पर्यावरण संरक्षण करते हुए हरा-भरा बनाए रखने की शपथ ली।

आईओसीएल-एनआरपीएल के डीजीएम भानुप्रकाश पोद्दार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 1-15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम का हिस्सा बनते हुए शुक्रवार की सुबह डीपीएस स्कूल से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है,

जो कि जनपद के 53 गांवों में लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। स्वच्छता रथ वाहन उन 53 गांवों में जाएगा, जिन गांवों से होकर आईओसीएल-एनआरपीएल की पाइपलाइन गुजर रही है।

वहीं डीपीएस स्कूल मथुरा रिफाइनरी नगर के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह ग्रेवाल ने आईओसीएल-एनआरपीएल द्वारा निकाले गए स्वच्छता रथ को समाज में जागरूकता फैलाने वाली अच्छी पहल बताया है।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आईओसीएल-एनआरपीएल के अधिकारियों ने जनपद की राधा वैली कालॉनी में स्थानीय लोंगों के साथ मिलकर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधे रोपे गए। जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय निवासियों को दी गई।
subscribe our YouTube channel
