अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। नगर के शामली रोड पर स्थित टीवीएस एजेंसी पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में हुआ। नगर के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी।इस दौरान एक व्यापारी ने इमाम गेट चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमाम गेट चौकी प्रभारी व्यापारियों की प्रति व्यवहार कुशल नहीं है। वह व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं और अभद्रता करते हैं।

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि इमाम गेट चौकी प्रभारी के व्यवहार के प्रति एसपी शामली से वार्ता की जाएगी। उन्होंने खुली चेतावनी दी की या तो चौकी प्रभारी व्यापारियों के प्रति अपने व्यवहार को उत्तम रखें। अन्यथा उनको यहां से हटवाने के लिए एसपी शामली से वार्ता की जाएगी।उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करता है। किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो उसका समाधान करने के लिए अथक प्रयास किए जाते हैं।

साथ ही व्यापारियों के हितों के लिए सरकार से पेंशन की मांग की हैं। वही जीएसटी के आधार पर डीजल पेट्रोल के दामों की मांग इत्यादि की है। बैठक में प्रदेश घनश्याम दास गर्ग ने व्यापारियों को एकजुट होने की अपील की है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बंसल,प्रदेश महामंत्री एसपी वर्मा,नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता,नगर महामंत्री संदीप शर्मा,प्रदीप गोयल,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज मित्तल, मेहरबान अली कैरानवी, फैजान कुरैशी,अमित धीमन,डॉक्टर निर्मल जैन,अय्यूब,इमरान,दिनेश , अंकुर आदि व्यापारी मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
