क्षेत्र में शोक की लहर, सभी ने नम आंखों से अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
नवागांव/सीपत/बिलासपुर। ग्राम नवागांव के वरिष्ठ शिक्षाविद् पूर्व प्रधान पाठक छेदुराम साहू (गुरु जी) का निधन मंगलवार, दिनांक 02 जुलाई को हो गया है स्व. छेदूराम साहू अपने जीवन काल में गरीब वर्ग के लोगो के बच्चे को शिक्षा के लिए प्रेरित करते थे साथ ही अपने गृह ग्राम नवागांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान पाठक रहते हुए

शिक्षा के स्तर को काफी आगे बढ़ाने के साथ शाला में अनुशासन व्यवस्था को सुचारू रूप संचालन किए अपने प्रधान पाठक कार्यकाल में उन्होंने अपने गृह ग्राम नवागांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को सीपत संकुल का मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित किया वे पूर्व जनपद सदस्य केदार साहू ,दुष्यंत साहू , दामोदर साहू , शारदा साहू , विमला साहू के पिता थे। ग्राम नवागांव के सरपंच बेद प्रसाद टेंगवर, प्रेस रिपोर्टर वीरेंद्र यादव, सूर्य प्रकाश रजक , विनोद पाटनवार, लक्ष्मी यादव, हिंछारम रजक , खंडों यादव , राजकुमार यादव सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
subscribe our YouTube channel
