Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव: प्रेमचंद पटेल

By News Desk Jun 28, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
जागेश्वर प्रसाद जायसवाल

रंजना। शासन के मंशानुरूप कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय के मार्गदर्शन में 06 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों को शत् प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कटघोरा विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रंजना के प्रांगण में माननीय विधायक प्रेमचंद पटेल विधान सभा क्षेत्र कटघोरा के मुख्य आतिथ्य में गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यकम का शुभारंभ अतिथयों के द्वारा माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रंजना की छात्राएं कुमारी वर्षा मरकाम, भारती पटेल, गीतिका मरकाम एवं सहेलियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत का गायन किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम ने अपने स्वागत उद्बोधन में शासन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की जानकारी देते हुए गांव के विद्यालयों में सहभागिता हेतु पालकों से आग्रह किया साथ ही बच्चों को विद्यालय में पौष्टिक एवं रूचिकर भोजन मिले इस हेतु अपने परिवार में जन्मदिन, विवाह या अन्य सुखद पलों को यादगार बनाने हेतु विद्यालय के बच्चों को न्योता भोजन कराने हेतु पालकों तथा समुदाय से आग्रह किया।

शिक्षा जीवन का आधार है, शिक्षा से ही किसी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है इसलिये हम सबका दायित्व है कि हम अपने बच्चों को शत्-प्रतिशत प्रवेश दिलाकर उनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में हम सभी माता-पिता सजगता के साथ कार्य करें उक्त उद्‌गार माननीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने व्यक्त किए। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन का उदाहरण देते हुए बच्चों को विद्यार्थी के पांच लक्षण को अपनाते हुए शिक्षकों के द्वारा प्रदान किए जा रहे शिक्षा को मन लगाकर ग्रहण करने कहा जिससे वे आगे चलकर अपने साथ साथ समाज तथा देश के विकास में अच्छी भागीदारी निभा सकें। विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर ने नव प्रवेशी बच्चों को शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया तथा पालकों से अपने बच्चों को नियमित शाला भेजने के साथ साथ शैक्षिक गुणवत्ता सुधार करने में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा। जनपद उपाध्यक्ष गोविंदसिंह कंवर ने संबोधन में शाला प्रवेश उत्सव की सराहना करते हुए बच्चों को स्वच्छ एवं रोचक वातावरण में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु शिक्षकों से आग्रह किया। उन्होंने माध्यमिक शाला रंजना की शाला व्यवस्था एवं स्वच्छ वातावरण की सराहना करते हुए अन्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए अनुकरणीय कहा। इस अवसर पर विकास खण्ड के विभिन्न संकुलों के कक्षा पहली, छठवीं एवं नवर्मी के नव प्रवेशी बच्चों को फूलमाला पहनाकर एवं तिलक लगाने के साथ मिठाई खिलाकर अतिथियों ने स्वागत किया एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक निःशुल्क गणवेश, अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ममता मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत रंजना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों को न्योता भोजन में खीर पूरी खिलाया गया। अंत में शाला परिसर में अतिथियों के हाथों पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में विकास खण्ड स्रोत समन्वयक प्रहलाद साहू, आर.एन. पाटले संकुल प्राचार्य रंजना, अशोककुमार पाटले प्राचार्य डोंगरी, रामनारायण सोनी प्राचार्य बरेली, संगीता बेलदार जनपद सदस्य, इन्द्रसेन राज सरपंच देवगांव, इन्द्रपालसिंह कंवर सरपंच डोंगरी, रामकुमार कंवर सरपंच राल, विनोद मरकाम, मोहरसिंह मरकाम, मैनसिंह ओरक, रामकृष्ण कश्यप, जयलाल राज, मागनलाल पैगंबर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनारायणसिंह जगत प्रधान पाठक माध्यमिक शाला रंजना, संकुल शैक्षिक समन्वयक वीरेन्द्रकुमार पाण्डेय, लक्ष्मीशरण कोशले, महेन्द्रकुमार यादव, प्रधान पाठक शिवकुमार साहू, रामायणप्रसाद साहू, शिक्षक सी.आर.केवर्त, बसंत देवांगन, अनुसुइया राठिया रामसिंह राज, अशोक पैकरा लक्ष्मण महंत, भंवरमति राज, पंकज चौहान, जगदीश्वर साहू, अश्वनी जायसवाल के साथ समस्त प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का सहयोग रहा। इस अवसर पर विभिन्न शालाओं के शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारीगण एवं पालक, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text