Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

होटल अवंतिका फूड मॉल द्वारा निर्मित गुलाब जामुन मे निकला प्लास्टिक रबड़

By News Desk Jun 28, 2024
Spread the love

होटल के कारीगर की लापरवाही आई सामने, शिकायत खाद्य आयुक्त से

अतुल्य भारत चेतना
सुधांशु तिवारी

सुल्तानपुर। जिन रबर प्लास्टिक को मीठे के डिब्बे व कागज बंडल बांधने के प्रयोग में लाया जाता है वही प्लास्टिक,रबर,अब जिले के एक चर्चित होटल अवन्तिका फूड माल के कारीगरों द्वारा निर्मित मीठा खाद्य पदार्थ गुलाब जामुन में मिलने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। माना जा रहा है कि कारीगरों की लापरवाही इस कदर हावी है कि जो आम लोगों के स्वास्थ्य पर खासा चोट पहुंचाने का काम कर रहा है।
खाद्य आयुक्त द्वितीय के संबोधन में खाद निरीक्षक अभय सिंह को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार सम्मानित पत्रकार शिवम सिंह उर्फ गोलू अपने तीन अन्य विनय सिंह, लालमनी सिंह, शिव बहादुर सिंह,शीताशुं साथियों सहित बस अड्डा जिला अधिकारी आवास स्थित अवंतिका फूड मॉल मे दोपहर का नाश्ता करने गए थे। बताते हैं कि नाश्ता करने के दौरान गुलाब जामुन खाने के दौरान डिब्बा पैकिंग में प्रयोग किया जाने वाला प्लास्टिक रबड़ मिलने से वह हैरान रह गया।

मामले की शिकायत नाश्ता परोसने वाले नौकर को बताया। नौकर ने गलत व्यवहार करते हुए सम्मानित अन्य लोगों को बुरा भला कह कर अपमानित किया, जिससे वह बुरी तरह आहत होकर इसकी शिकायत काउंटर पर बैठे कर्मचारियों को दिया। काउंटर के कर्मचारी ने भी अपनी जवाब देही से मुंह फेरते हुये और खाये हुए खाद्यान का शुल्क भुगतान करने की बात कही, शिकायतकर्ता ने 1770 रुपए का भुगतान करने के पश्चात अवंतिका फूड मॉल से बाहर निकल कर मामले की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारी से लिखित रूप से की। खाद्य आयुक्त द्वितीय ने खाद निरीक्षक नगर अभय सिंह को वहीं मामले की जांच करने के लिए दिया गया है। वहीं लोगों का कहना है कि होटल के कारीगरों द्वारा लापरवाही से बनाए जा रहे खाद्य पदार्थ पर अगर होटल मालिक द्वारा अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी अन्य बडी घटना हो सकती है।

जिले के चर्चित होटल अवंतिका फूड मॉल के मालिक आलोक आर्य मौजूदा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी आप द्वारा मिल रही है, फिलहाल ऐसी शिकायत इसके पूर्व कभी नहीं मिला है । हां अगर शिकायतकर्ता द्वारा मामला आया है तो लापरवाही कहां से और कैसे हुई है, गुलाब जामुन बनाने वाला लापरवाह कारीगर कौन था, जांच के बाद ही निष्कर्ष निकल सकेगा। बताते हैं कि आलोक आर्या राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री व मोदनवाल समाज के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, और समाज सेवा में हमेशा आगे बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text