अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। श्रम विभाग की ढ़िलाई के चलते नगर में साप्ताहिक बंदी के आदेश का असर नहीं हो रहा है। साप्ताहिक बंदी के दिन भी यहां दुकानें खुली नजर आती हैं। इसे लेकर विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

नगर में बुधवार के दिन साप्ताहिक बंदी घोषित है।इसके बावजूद साप्ताहिक बंदी महज कागजों तक सिमट कर रह गई है।नगर के मुख्य चौक बाजार,मदरसा मार्किट आदि में साप्ताहिक बंदी के दिनभर कई स्थानों पर दुकानें खुली रहीं और व्यापारी ग्राहकों को सामान बेचते नजर आए।

ऐसा नहीं है कि श्रम विभाग को इसकी जानकारी नहीं है,बल्कि सब कुछ जानते हुए भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यही कारण है कि नगर में अक्सर साप्ताहिक बंदी के दिन लुका-छिपी या फिर खुलेआम दुकानें खोली जाती हैं।हालांकि, जब तक टीम कैराना में कार्रवाई के लिए पहुंचती है,तो मात्र खानापूर्ति की जाती है।

साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू कराने हेतु ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
Subscribe our YouTube channel
