जिले के ग्राम रंगारी में भी विगत दिनों खोली गई शराब की दुकान, जिसका विरोध बार-बार किया गया
अतुल्य भारत चेतना
संयोग रुंघे
रंगारी/छिंदवाड़ा। ग्राम रंगारी में नई शराब दुकान का विरोध पिछले डेढ़ दो माह से चल रहा है इस अवधि में ज्ञापनों द्वारा प्रशासन को बार-बार निवेदन किया गया शासन का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित करने हेतु धरने दिए गए भजन पूजन होते रहा शराबीओ को तिलक लगाने तक का कार्यक्रम संपन्न हुआ लेकिन अभी तक समाधान कुछ नहीं निकाला
ग्राम वासी जो विरोध कर रहे हैं वह केवल एक रगारी में खुली शराब दुकान का नहीं यह रंगारी का दुकान उदाहरण है विरोध कर रहे हैं प्रशासन की गलत कार्य प्रणाली तथा शराब ठेकेदारों के मनमानी का प्रशासन शासन द्वारा निर्धारित नीति मापदंडों का जो पालन नहीं कर रहे हैं केवल ठेकेदारों के हित में ही प्रशासन काम कर रहा है ।

शराब करोबार हेतु क्षेत्र बढ़ाना है, विस्तार करना है, या नया क्षेत्र का निर्धारण करना है या शराब दुकान खोलने हेतु जगह का चयन करना हो इसके लिए निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करना ,इसे सार्वजनिक नहीं करना,नगर पंचायत हो या ग्राम पंचायत हो इनको विश्वास में नहीं लेना बस सब प्रशासन एवं शराब ठेकेदारो के मनमर्जी से होता है और इससे ठेकेदार जो करेंगे वहीं प्रशासन करता है यह प्रशासन की तथा ठेकेदारों की मनमानी है।
इसके विरोध में यह आमरण अनशन आंदोलन है ।
पिछले डेढ़ दो माह ग्रामीण तंग आने के बाद प्रशासन के कार्य प्रणाली से दुखी होकर दिनांक 24 जून 2024 से भागवत महाजन ग्राम वासियों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं
इस अनिश्चितकालीन अनशन की प्रमुख मांग इस प्रकार है
शराब दुकान शिव मंदिर परिसर में है एवं नजदीक ही माध्यमिक शाला भवन है । शराब दुकान हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित मकान किराए पर दिया गया है जिसका अनुबंध (एग्रीमेंट) लिखित है जो नियम के विरुद्ध है अनुमान निरस्त हो। शराब बिक्री हेतु निर्मित टिन का सेड निर्माण का कोई प्रावधान एग्रीमेंट नहीं है। टिन सेड से शराब बिक्री करना अवैध है । दिनांक 24-04- 2024 का साहयक जिला अधिकारी के पत्र अनुसार यह दुकान ठेकेदार द्वारा कलेक्टर महोदय के बिना अनुमति से परिवर्तित की गई है। ठेकेदारों को आरोप पत्र दिया गया नियम अनुसार केस दर्ज की गई इसका क्या हुआ दुकान अवैध है ठेकेदार के पास उक्त जगह के अनुमति पत्र नहीं है। लोधी खेड़ा परीक्षेत्र का विस्तार कर रगारी पंचायत का परिक्षेत्र सम्मिलित किया जाकर रंगारी में दुकान खोली गई लोधी खेड़ा के किसी भी सिमा में रंगारी की किसी भी प्रकार सीमाओं से संबंध नहीं है , क्षेत्र का विस्तार गलत है।
क्षेत्र विस्तार एवं शराब दुकान खोलने हेतु जगह का चयन करते समय उसे सार्वजनिक करना था स्थानीय संस्थाओं को विश्वास में लेकर यह करना था सब अंधेरे में,नियम बाह्य है अन्याय है।
subscribe our YouTube channel
