7 दिनों में समाधान नहीं होने पर विद्युत उपकेंद्र पर होगी तालाबंदी : मोहित अग्रवाल
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा साइट-बी में रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में साइट-बी विद्युत उपकेंद्र के सभी उद्यमियों के साथ घेराव किया। औद्योगिक क्षेत्र में लगातार विद्युत वितरण की व्यवस्था चरमरायी हुयी है, जिसे लेकर उद्योगों को चलाना उद्यमियों के लिए मुश्किल हो रहा है। उद्यमी पलायन की ओर लगातार बढ़ रहे हैं, एक तरफ जहां यूपी सरकार औद्यौगिक क्षेत्र को निर्बाद विद्युत आपूर्ति वितरण करने का दावा करती है, तो वहीं दूसरी ओर औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा साइट-बी के विद्युत सप्लाई निरंतर न मिलने के कारण उद्योग लगातार बंद होते जा रहे है। मथुरा साइट-बी से पलायन को रोकने के लिए रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने विद्युत उपकेंद्र साइट-बी रिफाइनरी का घेराव किया।

रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि अगर आने वाले 7 दिनों में इंडस्ट्रियल एरिया को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो एसोसिएशन साइट-बी विद्युत उपकेंद्र को ताला लगाने से पीछे नहीं हटेगी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भगत सिंह पटेल ने विघुत कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाये एवं कहा कि सभी उद्यमियों की सहमती से एक साथ यह चेतवानी दी गयी है, कि अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कोई भी उद्यमी अगले माह विद्युत बिल अदा नहीं करेगा।

घेराव में उद्यमी मोहित अग्रवाल, राजेश गोयल, भगत सिंह पटेल, मयंक गोयल, प्रवीण मित्तल, उमेश मित्तल, प्रवेश सिंह, पर्व खण्डेलवाल, अंजू चौधरी, रवि चौधरी, कुलदीप, राधेश्याम, धीरज गर्ग, दिलीप शुक्ला, अमित बंसल, संजय पांडेय, हरेंद्र चौधरी, प्रदीप पम्मानी, भूषण, विनय अग्रवाल, फूला, इत्यादि उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
