दबंगों को शायद बाबा का खौफ नहीं ?
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
पयागपुर/बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम कोडरीताल में सोमवार शाम 7:00 बजे घूर,लगाने के विवाद में दबंगों ने गर्भवती महिला व उसके पति सहित बच्चों को लाठियो से पीट कर घायल कर दिया, जिसमें चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

कोडरीलाल निवासी अयूब उम्र 37 वर्ष व दूसरे पक्ष के जाहिर, कयूम, रहीमा, पूल्लू, के बीच घूर लगाने को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें जाहिर, कयूम, आदि, लोगों ने लाठियां लेकर आयूब को पीटने लगे पति को बचाने दौड़ी कदरूल निशा, उम्र 35 वर्ष व उसका, बच्चा रफीक 14 वर्ष की लाठियो से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया , जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं, आयूब ने बताया कि मेरी पत्नी के पेट में 8 माह का बच्चा भी पल रहा है जिसके पेट पर गंभीर चोट पहुंचा है, इस मामले में जाहिर, कयूम, रहिमा पूल्लू सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
थाना अध्यक्ष पयागपुर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत हो चुका है डॉक्टरी के लिए भेजा गया है।
subscribe our YouTube channel
