रिश्वत के बल पर तालाब के किनारे पाटकर बनाया जा रहा मकान
कई पात्र गरीब हितग्राही अब तक आवास से वंचित
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। नगर पालिका रतनपुर भ्रष्टाचारियों का डेरा हो गया है। यहां भेंट चढ़ावे के बिना कोई काम नहीं होता। देश के प्रधानमंत्री की गरीबों के हित की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास में खुले आम धांधली बरती जा रही है। तालाब के किनारे भाग एवं मकान के ऊपर में आवास निर्माण नियम विरुद्ध है, मगर यहां पहले से कमीशन लेकर सब हो रहा है।

इससे गरीब हितग्राही जिसके पास कमीशन देने के लिए पैसे नहीं है सब प्रकार से पात्र होते हुए भी आवास से वंचित हैं। आखिर गरीब मनुष्य करे तो करे क्या? जिनके लिए यह योजना है उन्हीं को लाभ कम मिल रहा है। यह बात सोचनीय है। पैसे एवं पहुंच वाले लाभ अधिक ले रहे हैं। तालाबों की नगरी रतनपुर में तालाब पट रहे हैं, किनारे आवास भी बन रहा है, लोग मौन है इसलिए शासन प्रशासन भी मौन है और ये सब कमीशन खोरी का खेल है। शासन के योजना का लाभ सही व्यक्तियो तक पहुंचे इसकी चिंता करना जन प्रतिनिधियों का काम होता है मगर यहां ऐसा नहीं है जिसका फायदा प्रशासन में बैठे लोग उठा रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं,जिससे धार्मिक नगरी रतनपुर की सौंदर्य एवं छवि धूमिल हो रही है ।

नगर वासियों को इस पर चिंतन करना परम आवश्यक है। पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा यहां रेस्ट हाउस में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद राजू श्रीवास ने तालाबों में हो रहे अवैध कब्जे के बारे में विधायक महोदय से जिक्र किया था। जिस पर अटल श्रीवास्तव ने तालाब के किनारे अवैध कब्जे पर पूरी तरह रोक लगने और तालाबों के संरक्षण एवं उचित रखरखाव के संबंध में ध्यान देने की बात कही थी। देखना होगा यहां तालाबों का संरक्षण कैसे होता है।
Subscribe our YouTube channel
