उत्तर प्रदेश राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ की चौखट तक मामला पहुंचा
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बहराइच। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात्रि में रोके जाने के बाद पत्नी के साथ जा रहे नायब तहसीलदार ( सदस्य उत्तर प्रदेश राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ)बताते चले।
ट्रैफिक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा नियम बताए जाने पर नायब तहसीलदार उसका पालन करना तुरंत स्वीकारते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को चालान भी भर दिया।उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी अरसलान उर रसीद से ब्लैकमेल कर धन उगाही का प्रयास किया जाता रहा।पीड़ित अधिकारी ने बताया कि जब इसका विरोध किया तो इंस्पेटर अभद्रता पर उतर आया चुकी उसकी पत्नी (महिला) जो साथ थी नायब तहसीलदार (सदस्य उत्तर प्रदेश राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ) ने उक्त मामले की जानकारी संघ को भी दे दी है जिसका मामला तूल पकड़ता जा रहा है।पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उसके साथ अभद्रता करने उसके परिवार की पहचान उनकी निजता का उल्लंघन करने वाले ट्रैफिक उपनिरीक्षक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही होनी ही चाहिए।क्योंकि उक्त इंस्पेक्टर द्वारा प्रारंभ से ही पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया जाना बहुत गलत था।वैसे सच पूंछो तो पत्नी की नजर में हर इंसान उसका हीरो होता है चाहे वो रिक्शा चालक हो चाट वाला हो कोई IAS हो या कोई भी हो।
लेकिन एस आई द्वारा इस तरह का अमर्यादित कार्य नहीं किया जाना चाहिए।उक्त घटना 16 जून रात लगभग 9 बजे की है।बताया जा रहा है। कि अरसलान-उर-रशीद मिहीपुरवा तहसील में तैनात हैं जिनसे यातायात उपनिरीक्षक अनेन्द्र यादव द्वारा इस तरह की अशोभनीय हरकत की उक्त घटना बलरामपुर रोड पर बहराइच में ही घटित हुई है जो अब तूल पकड़ रहा है।
subscribe our YouTube channel
