अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
हरिद्वार। गंगा दशहरा में विभिन्न पवित्र घाटों पर रात से ही श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था जबकि काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का लगातार आना जारी है… घाटों, सड़कों, गलियों आदि सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है।

वीकेंड, छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।


कड़ी धूप में मेहनत के साथ हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है।
subscribe our YouTube channel
