Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

संस्कार भारती का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन रतनपुर में

By News Desk Jun 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर। रंगमंच, संगीत व ललित कला की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत का 23 वां वार्षिक अधिवेशन छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में 15 जून को प्रारंभ हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद नगर के सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में प्रदेश भर से 11 जिला के जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित विभिन्न विधाओं के कला साधक, कला मर्मज्ञ जुटे हुए हैं। अधिवेशन का प्रारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रदेशाध्यक्ष रिखीराम क्षत्रिय, निरंजन पंडा अखिल भारतीय लोक कला सह प्रमुख भोपाल एवं मध्य क्षेत्र प्रमुख रीवा से पधारे अनिल जोशी ने किया ।

साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनं ध्येय गीत से 23वां प्रांतीय साधारण सभा की शुरुआत हुई। प्रथम सत्र में संगठन का प्रतिवेदन प्रांतीय महामंत्री हेमंत माहुलीकर व कोष की जानकारी प्रांतीय कोष प्रमुख जे एस मानसर ने दी। आय व्यय लेखा ऊं ध्वनि मत से पारित किया गया। इस सत्र में अखिल भारतीय व प्रांतीय स्तर पर संस्कार भारती के परिजनों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

द्वितीय सत्र में पधारें जिलाध्यक्ष बिलासपुर गजानन वासुदेव फड़के मुंगेली, रमेश कुलमित्र कांकेर, डॉ.गीता शर्मा दुर्ग, लोकनाथ साहू कोरबा, शिवकांत दुबे सरगुजा, रंजीत सारथी दुर्ग , कीर्ति व्यास, हेमंत सगदेव,रायगढ, मनोज श्रीवास्तव सक्ती , के आर कश्यप, बलरामपुर रामानुजगंज से सच्चिदानंद तिवारी मंचासीन हुए।

जिला महामंत्रियों द्वारा परिचय के साथ अपने जिला इकाई का वार्षिक गतिविधि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री दिव्यकांत दास महंत सिद्धिविनायक मंदिर रतनपुर की उपस्थिति में उड़ीसा से पधारे शास्त्रीय नृत्य कलाकारों ने ओड़िसी नृत्य प्रस्तुत किया। दो दिवसीय इस अधिवेशन में प्रांतीय पदाधिकारियों में हेमंत माहुलिकर ,डॉ.विश्वनाथ कश्यप, अनिल गढ़ेवाल, शिरिष पागे, सचिन काले, हेमंत सगदेव ,सी आर देवांगन कार्यालय प्रमुख भुवनेश्वर चंद्राकर सहित नगर के व्यवस्था से जुड़े बिलासपुर कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप,सहकोष प्रमुख दिनेश पांडेय, मंत्री मुकेश श्रीवास्तव, बालमुकुंद श्रीवास आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text