अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। ईद-उल-अजहा के त्योहार पर अवशेष दबाने हेतु नगर पालिका प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर गड्ढे खुदवाए हैं। पालिका प्रशासन ने अवशेष खुले में न फेंकने की अपील की है।

नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि ईद-उल-अजहा के त्योहार पर तीन दिनों तक मवेशियों की कुर्बानी का सिलसिला चलता है। कुर्बानी के बाद लोग इधर-उधर अवशेष न फेंके, इसके लिए नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि रविवार को पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमुद अंसारी के निर्देशन में पालिका के सफाई नायकों की देखरेख में भूरा रोड, कांधला रोड व खुरगान रोड आदि स्थानों पर जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाए गए हैं। इन गड्ढों में मवेशियों की कुर्बानी किए जाने के बाद अवशेषों को दबाया जाएगा। सफाई लिपिक तासीम अली ने बताया कि अवशेषों के लिए गड्ढे खुदवा दिए गए हैं। उन्होंने अवशेषों को इधर-उधर नहीं फेंकने की भी अपील की है।
subscribe our YouTube channel
