Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

एफ एल एन से बच्चो की दक्षता का होगा विकास-ज्वाइंट डायरेक्टर

By News Desk Jun 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

बिलासपुर। जिला बिलासपुर के विभिन्न विकास खंडों में प्राथमिक स्तर के शिक्षको को भाषा गणित शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित निपुण भारत मिशन के तहत एफ एल एन बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान मिशन पर आधारित बच्चो को बुनियादी शिक्षा के आधार भाषा गणित के विभिन्न बारीकियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी प्रदान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शिक्षा संभाग बिलासपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर आर पी आदित्य के द्वारा प्रशिक्षण केंद्र दर्रीघाट मस्तूरी में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर द्वारा FLN के विषयबिंदु को शिक्षको से जानकारी लेते हुए विद्यालयो में इसके पाठ्य वस्तु से जोड़ने के बारे में विस्तार और गहराई से चर्चा निर्देश प्रदान किया गया।

चर्चा के दौरान नियमित शिक्षण, विषयगत अध्यापन कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए विभिन्न उदाहरणों से शिक्षको को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर शिक्षण कार्य योजना से शिक्षण कार्य करने की बात कही इस दौरान इस दौरान सहायक संचालक शिक्षा संभाग भूपेंद्र कौशिक भी उपस्थित थे। इस दौरान एफ एल एन के डी आर जी और शैक्षिक समन्वयक रमेश ताम्रकार, विनोद रात्रे, लक्ष्मी माल्या,सूरज क्षत्री, अरुण जायसवाल शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text