अतुल्य भारत चेतना
राजेश रघुवंशी
नटेरन। भेरुजी की नगरी नटेरन में चल रहा है श्री महा मारुति महायज्ञ में 15 जून 2024 को शालिगराम विवाह का मंडप कार्यक्रम हुआ 16 जून 2024 को बारात करेगी प्रस्थान

गोरिया खेड़ा में होगा तुलसी मैया और शालिग्राम भगवान का विवाह रात में चल रही राम कथा में मैं हजारों की संख्या में ग्राम के नागरिक पहुंच रहे हैं

इसके साथ ही आसपास से ट्रैक्टर यदि के माध्यम से कई भक्तगण आ रहे हैं।

यज्ञ एवं राम कथा में नगर वासियों द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई है एवं हजारों की संख्या में जन सैलाब हो रहा है राम कथा राधा स्वरूपा बहन राम किशोरी के श्री मुख से की जा रही है जो कल 17 तारीख तक चलेगी।
Subscribe our YouTube channel
