Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

करोड़ों खर्च के बाद भी जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ

By News Desk Jun 15, 2024
Spread the love

एक एक बूंद पीने के पानी के लिए तरस रहे नगर वासी

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। केंद्र सरकार व राज्य सरकार देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना चाहती है। देश में अगस्त 2019 से जल जीवन मिशन शुरू हुआ था । प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था, आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे । इस उद्देश्य से सरकार ने करोड़ो की लागत से इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र रूपईडीहा में पानी की टंकी का निर्माण कराया था लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से पानी की टंकी शोपीस बन कर रह गई है । विभागीय अधिकारियों ने जल जीवन मिशन योजना का मजाक बना दिया है । निर्माण के कई साल बीत जाने के बाद भी टंकी से पानी की सप्लाई चालू नही हो सकी है । यहां के लोगों को पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है । पूर्व में बहराइच के जिलाधिकारी रहे डॉ दिनेश चंद्र ने रूपईडीहा में बॉर्डर डेवलप प्रोग्राम संवाद कार्यक्रम में पेयजल सप्लाई को लेकर बिफर गए थे । डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा था, कर क्या रहे हो जब रूपईडीहा में पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है तो उसके बाद क्षेत्र के लोगो को पानी की सप्लाई क्यों नहीं चालू की जा रही है, ये क्या मेरा काम है अगर एक माह में सप्लाई चालू नही हुआ और मेरे पास शिकायत आई तो तुम लोग नहीं रहोगे । क्या वाटर सप्लाई मैं देखूंगा ये डीएम का काम है । जिसके बाद लोगो में आस जगी थी कि जल्द ही रूपईडीहा में वाटर सप्लाई चालू हो जायेगी लेकिन जिलाधिकारी का ट्रांसफर हो गया और वाटर सप्लाई फिर अधर में लटक गई । बताते चले इस भीषण गर्मी में पानी के स्तर नीचे चले जाने से नगर के कई वार्डों में पानी की किल्लत हो रही है। हैंडपैंप पानी बहुत ही कम दे रहा है । स्थानीय प्रदीप वर्मा,धर्मेंद्र कुमार मदेशिया,अवधेश कुमार रामकुमार कश्यप,राजू कश्यप,चंद्रिका प्रसाद,दिलीप कुमार,रत्नेश जायसवाल,हरिश्चंद्र,सुमन,नंदकुमार,पवन पटेल, रीता जयसवाल,वसी अहमद ने कहा कि निर्माण के कई साल बाद भी टंकी से कभी पानी नहीं आया । विभागीय अधिकारी आते हैं और चले जाते हैं कुछ नहीं हुआ । इसलिए उच्च अधिकारियों से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में टंकी से सप्लाई करवाकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जाए ।

स्थाई रूप से समस्या का समाधान किया जाएगा

नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य का कहना है कि विभाग की नाकामी है करोड़ों खर्च होने के बाद भी पानी नहीं मिलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है । सालों पहले बनी पानी की टंकी विभाग द्वारा हैंड ओवर तक नहीं की गई हैं । नगर पंचायत की ओर से लगातार टंकी से पानी की सप्लाई को लेकर प्रयास किया जा रहा है । समस्या के समाधान के लिये उच्च अधिकारियों के सम्मुख पूरे मामले को रखा जायेगा । फिलहाल पेयजल संकट को देखते हुई त्वरित नानपारा से टैंकर मँगाकर पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है ।

पानी टैंकर से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है

ईओ रंग बहादुर सिंह ने बताया कि जल संकट को लेकर कहा कि भीषण गर्मी का असर भी अब दिखने लगा है । गर्मी में क्या इंसान, क्या पशु-पक्षी सबको पानी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है । ऐसे में भीषण गर्मी को लेकर नगर पंचायत के द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पानी टैंकर से की जा रही है । साथ ही ये भी बताया कि जल्द पानी का टैंकर नगर पंचायत के लिये खरीदा जायेगा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text