Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

विधायक, कलेक्टर सहित अन्य ने बागरी के तालाब में किया श्रमदान

By News Desk Jun 14, 2024
Spread the love

जल संरक्षण और भू-जल स्तर बढ़ाने तालाब का गहरीकरण कार्य जारी

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। प्रदेश स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विदिशा जिले में भी जल संरक्षण व भू-जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से जल स्रोतों के पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अभियान अवधि के अंतर्गत शुक्रवार की प्रातः विदिशा के ग्राम बागरी स्थित तालाब का गहरीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है।

इस कार्य में विदिशा विधायक मुकेश टंडन, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों तथा ग्रामीण जनों ने भी सहयोग किया है।

तालाब के गहरीकरण का कार्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीण जनों के द्वारा श्रमदान कर किया गया है। इसके साथ ही जल स्रोतों को बचाने व जल संरक्षण के लिए ग्राम बागरी में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने जल की महत्वता पर प्रकाश डाला।

कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें जल की महत्वता को समझने की अति आवश्यकता है यदि आज हम जल संरक्षण के लिए सचेत हो जाएंगे तो आने वाले वर्षों में पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे ग्रीष्म काल का मौसम अपने अंतिम चरण में पहुंचता है वैसे-वैसे जल स्रोतों में पानी सूखने लगता है। और आम जनों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने ग्राम बागरी के तालाब का उदाहरण देते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल अपने अंतिम चरण में है और तालाब में पानी पूरी तरह से सूख चुका है। इसलिए हमें जरूरी है कि आज से ही हम जल संरक्षण करें जल स्रोतों को बचाए रखें, पेयजल की समस्या होगी तो इन्हीं जल स्रोतों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित हो सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए भी प्रयास करने की सभी सभी से अपील की उन्होंने कहा कि हम सभी को बेहतर पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की भी आवश्यकता है। इसलिए सभी को पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखने की भी पहल करना होगी।

शपथ
ग्राम बागरी में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प भी दिलाया गया है। पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने उक्त शपथ का वाचन कर सभी को संकल्प दिलाया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी दैनिक जीवन में बदलाव लाएंगे। इसके साथ ही अपने परिवार जनों आस-पड़ोस के नागरिकों तथा रिश्तेदारों को भी पर्यावरण की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों मैं सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

पौधरोपण
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ बेहतर पर्यावरण के लिए विदिशा जिले में पौधारोपण भी किया जा रहा है।

ग्राम बागरी में तालाब गहरीकरण के दौरान विदिशा विधायक मुकेश टंडन, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रौपे। पौधारोपण के माध्यम से जिले के समस्त नागरिकों से यह अपील भी की गई की पौधे अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text