Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

By News Desk Jun 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
पवन सावले

धार। धार जिले थाना पीथमपुर में वर्ष 2022 में घटित सनसनीखेज अंधेकत्ल के आरोपी रवि उर्फ साँवरिया पिता नरसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खेड़ा थाना सागौर जिला धार को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश धार श्री पारस कुमार जैन द्वारा आजीवन कारावास व 2,000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
घटना मे दिनांक 13 सितम्बर 2022 को थाना पीथमपुर में मृतक संतोष पिता छोटेलाल उडगरिया उम्र 50 साल निवासी इण्डोरामा की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला काटकर हत्या कर दी थी, जिस पर थाना पीथमपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पीथमपुर में धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद तिवारी वर्तमान उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला धार के द्वारा प्रकरण की विवेचना अत्यंत गंभीरतापूर्वक करते हुए मात्र 24 घंटे में अज्ञात से ज्ञात कर आरोपी रवि उर्फ सावरिया पिता नरसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खेडा थाना सागोर जिला धार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया एवं मात्र 15 दिवस में प्रकरण का अनुसंधान पूर्ण कर प्रकरण में चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रकरण को चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज की श्रेणी में रखा गया था। प्रकरण की विवेचना में थाना पीथमपुर पुलिस द्वारा मजबूत साक्ष्य एकत्रित कर चालन न्यायालय श्री पारस कुमार जैन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश धार की कोर्ट मे पेश किया गया। ऩ्यायालय द्वारा साक्षियों के कथन एवं पुलिस द्वारा प्रस्तुत तकनीकी साक्ष्यो पर विश्वास करते हुए आरोपी रवि उर्फ सावरिया पिता नरसिंह सोलंकी को उक्त प्रकरण में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 2000 रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया। शासन की ओर से उक्त सनसनी खेज प्रकरण की पैरवी उप-संचालक (अभियोजन) श्री टी.सी. बिल्लौरे द्वारा की गई।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text