Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एफएलएन प्रशिक्षण के लक्ष्यों को विद्यालयो में परिणाम मूलक बनाने की तैयारी करें: प्रभारी

By News Desk Jun 12, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

पेंड्रा। डायट पेंड्रा के एफएलएन प्रभारी वर्मा जी ने ऑनलाइन और प्रत्यक्ष उपस्थिती से प्रशिक्षार्थियों को किया प्रेरित राज्य कोर ग्रुप सदस्य ने प्रशिक्षण का किया ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण शिक्षको से प्रशिक्षण के बारे में किया चर्चा एस आर जी तृप्ति यादव ने प्रशिक्षण का किया ऑनलाइन निरीक्षण दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश।

जोन् स्तरीय जोन् चार चरणों मे चार-चार दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण का प्रारंभ 10 जून 2024 से जिसमे कुल 811 प्राथमिक स्तर के शिक्षको को एफ एल एन विषय पर प्रशिक्षण लेना है इसी कड़ी में जोन् क्रमांक 01पन्धी मस्तूरी में आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में द्वितीय दिवस गणितीय शिक्षण अवधारण, गणितीय शिक्षण के प्रथम खंडीय बिंदुओं, लक्ष्य, कौशलों, संदर्शिका अभ्यास पुस्तिका , के बारे में चर्चा परिचर्चा के बीच एफएलएन के जिला प्रभारी

और प्रशिक्षण प्रभारी विकास वर्मा डाइट पेंड्रा के द्वारा प्रातः 10.08 बजे ऑनलाइन वीडियो कॉल से उपस्थिती पश्चात प्रशिक्षण अवधि में प्रत्यक्ष उपस्थित होते हुए कुल लक्ष्य 70 शिक्षको में से उपस्थित 65 प्रशिक्षार्थी शिक्षको के बीच सम्माननीय वर्मा जी के द्वारा प्रशिक्षार्थी शिक्षको को संबोधित करते हुए बेहतर तरीके से समझ के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए

एफएलएन को विद्यालयो तक लेकर जाने की बात कही प्रशिक्षार्थियों शिक्षको द्वारा उनके उदगार को विद्यालय तक ले जाने के स्वीकरोक्ति में तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी बी पी साहू ने प्रशिक्षण को तय समय अनुसार बेहतर करने की बात कही द्वितीय दिवस में विषय बिंदुओं पर डी आर जी और प्रशिक्षण प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय, डी आर जी तुलेश्वर सिह कौशिक, डी आर जी लक्ष्मी माल्या, सी ए सी और सहायक प्रशिक्षण प्रभारी धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा, रमेश पटेल, टेक्निकल एक्सपर्ट चरण दास महंत शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text