Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

15 वर्ष पूर्व कोठवल कला गांव के खम्भो मे लगाया गया था बल्ब

By News Desk Jun 12, 2024
Spread the love

चुनावी रंजिश मे अब कही खंभों पर बल्ब तो कही घुप्प अधियाला

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

कैसरगंज/बहराइच। फखरपुर विकास खंड अंतरगत ग्राम कोठवल कलां में खम्भे वाली लाइट 15 साल पहले एक पूर्व प्रधान द्वारा लगायी थी जिसके बाद आजतक गांव में 90% से ज्यादा खम्भो में लाइट नहीं लगी है।

इसकी वजह क्या है तो पता चला है कि 2024 के आम चुनाव भी सम्पन्न हुआ और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।और जनता का विस्वास जीतने व चुनाव जीतने में सफल भी हुए। उनके किये गए वादों में हर गांव सभा में खम्भो पर लाइट लगवाना भी था।जो वादा उन्होंने 2019 में जीतने के बाद किया था।

लेकिन उस वादे को दिखावा देने के लिए कोठवल कलां के मुखिया द्वारा 15 साल पहले कुछ खम्भो पर लाइट लगवाई जो उनके मोहल्ले में आते है परन्तु उधर लाइट नहीं लगी जिधर लाइट की सबसे ज्यादा जरुरत है, कोठवल कलां मुस्लिम वर्ग के मोहल्लों में व साहू, चौहान, समुदाय जैसे विभिन्न मोहल्लो में लाइट नहीं लगी।इस सम्बन्ध में कुछ गांव के जिम्मेदार लोगों से बात किया गया तो पता चला की इधर लाइट जो आई थी वो विशेष लोगों के मोहल्लो में लगी है।यही कारण है कि आए दिन इस गांव में चोरियो की वारदात भी घटित हो जाती है यही नहीं गांव में खम्भो पर लाइट न रहने के कारण महीने में एक दो बार चोरियाँ होती है जिससे जन मानस का काफ़ी नुकसान होता है। एक आंकलन के हिसाब से अब तक गांव में 26-27 चोरियाँ हुई है फिर भी विधुत विभाग व गांव के मुखिया लाइट लगवाने में असमर्थ रहे है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text