अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विदिशा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्राचीन जल स्त्रोतो का जीर्णोद्वार किया जा रहा है, वहीं नवीन जल स्त्रोतो के निर्माण कार्यो को भी मूर्तरूप दिया जा रहा है।

विदिशा शहर की जीवनदायिनी बेतवा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अभियान के तहत विशेष पहल की जा रही है। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में मंगलवार को विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर बेतवा को जलकुंभी से विमुक्त कराने के प्रयासो के सहभागी बने है।

कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्वंय प्रातः बेतवा नदी के बडवाले घाट पर पहुंचकर श्रमदान की आहूतियां दी है। इस कार्य में वन मण्डलाधिकारी श्री ओमकार सिंह मर्सकोले, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि व श्रमदानियों के द्वारा स्वच्छता की अलख को बरकरार रखते हुए सभी को संदेश सम्प्रेषण करने का कार्य किया है कि हम सब मिलकर जिले की जीवनदायिनी पवित्र बेतवा नदी को अनवरत जल प्रवाह बनाए रखने के लिए आवश्यक जल संवर्धन के कार्यो के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी कार्यो को मूर्तरूप देकर आने वाली पीढी के लिए मिसाल कायम करें।

अपने हाथो से उठाई जलकुंभी
बेतवा नदी में आच्छादित जलकुंभी से होने वाले प्रदूषण व जल दूषित की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर रोज श्रमदानियों के द्वारा अपने हाथो से जल कुंभी को उठाकर तगाडी में रखकर पंक्तिबद्ध रो में लगे सभी पूर्व उल्लेखितों के द्वारा एक दूसरे के हाथो से बढाते हुए संग्रह स्थल पर रखी जा रही है।

मंगलवार की सुबह कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने भी आम श्रमदानियों की तरह अपने हाथो से जल कुुंभी को तसलो में भरा और उसे नियत स्थल पर पहुंचाने के कार्यो को सम्पादित किया है। इन कार्यो में सभी वरिष्ठ अधिकारियांे के साथ-साथ अन्य शासकीय अमले, जनप्रतिनिधि, स्वंयसेवी संगठनो के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि तथा हर रोज बेतवा में श्रमदान के दायित्वों का निर्वहन कर रहे बेतवा श्रमदानियों ने सहभागिता निभाई है।

कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बेतवा नदी के बडवाले घाट स्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान की उपलब्धियां परलिक्षित हो इसके लिए हरेक विभाग को पृथक-पृथक टाॅस्क दिया गया है जिसके तहत आज जिले की जीवनदायिनी बेतवा नदी को स्वच्छ बनाने के कार्यो में सभी विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई है। बेतवा नदी स्वच्छ रहें, सभी घाटो पर साफ-सफाई रहें यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर हम विदिशा जिले को प्रदेश में नवाचार करने वालो की अग्रिम श्रेणी में शामिल रहें। विदिशा शहर के नागरिको द्वारा इन कार्यो को लगातार किया जा रहा है।
subscribe our YouTube channel
