अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच/नवाबगंज। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने नवाबगंज थाने में ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्त नगर गिंरट अंतर्गत छेड़ा गांव निवासी ज़ुबैर 28 वर्ष पुत्र जाबिर बाइक से नवाबगंज बाजार से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धन्नी गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार ज़ुबैर रात में गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ज़ुबैर के भाई जाहिद ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है ,कि गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्राली जो श्रावस्ती जिले के ग्राम बेगम पुर मजरा बघमरी निवासी गुफरान पुत्र पुत्तन खां चला रहा था। मौके से फरार हो गया।
मृतक युवक के भाई जाहिद ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की एक साइड की ही लाइट जल रही थी । वही गेहूं से ओवर लोड थी। जिसकी चपेट में आकर भाई गंभीर रूप से घायल हो गया इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Subscribe our YouTube channel
