मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं सजाया भंडारा पंडालो मे जुटी भीड़
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगलवार को जरवल समेत ग्रामीण इलाको मे भी बजरंग बली के भंडारे मे भक्तो ने बड़े चाव से प्रसाद चखा भीषण गर्मी के बावजूद बजरंगबली के सजाए गए पंडालों मे भीड़ भी खूब दिखाई दी।

बताते चले इस धार्मिक आयोजन मे हिंदू समाज जगह जगह भंडारे का आयोजन करता दिखाई दिया, तो दूसरी तरफ मुस्लिम समाज भी ऐसे आयोजन मे पीछे नहीं दिखा विकास खण्ड जरवल अंतर्गत ग्राम पंचायत धवरिया हसनापुर के प्रधान मोहम्मद इरफान द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया।

जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और बुदीया का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडई का आनन्द लिया।

काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुकीद अहमद दीपक कुमार श्रीवास्तव तेज बहादुर विश्वकर्मा छैल बिहारी वर्मा रामबहादुर यादव कुलदीप कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।


वही दूसरी ओर ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह के द्वारा बस स्टॉप कैसर गंज पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह अमित सिंह काका निरंकार सिंह दिनेश गांधी मों. अय्यान बाल गोविंद गौङ रमन मिश्रा निरंकार बाबा मुकेश सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इसी तरह जरवल के हाईवे के साथ गल्ला मण्डी तंबोली टोला आदि स्थानों पर भी भंडारे का आयोजन किया गया जगह-जगह डी जे की धुन पर राम सीता हनुमान जी के भक्ति गीत भी बजते दिखाई दिए।
subscribe our YouTube channel
