सुजौली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। जिले के सुजौली क्षेत्र के विशुनटांडा गांव में बीती रात ग्रामीण के घर मे घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ बता दें विशुन टांडा गाँव निवासी निर्मल पुत्र महादेव ने घर बनवाने हेतु अपनी जमीन बेंचकर तीन लाख रुपये नकद घर के बक्से में जुटाकर रखे थे

इसे भी पढ़ें (Read Also): हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं : चातुरी नंद
रात में अत्यधिक गर्मी के कारण घर के सदस्य आँगन मे सो गए रात में लगभग 1 बजे के आसपास चोरों ने घर मे घुसकर रुपये वाला बक्सा व जेवरात उठा लिए बक्से को घर से 50 मीटर की दूरी पर रखकर उसमें रक्खे तीन लाख रुपये व जेवरात निकाल कर चोर भाग निकले इस चोरी की घटना के बारे में निर्मल को पता तब चला जब रात्रि 2 बजे के करीब बिजली चली गयी जब उसने घर मे जाकर देखा तो बक्सा गायब था उसने अपने भाई को जगाया बाहर जाकर देखा कि आम के पेड़ पास बक्सा पड़ा है परंतु उसमें कुछ नही है इन्ही पैसों से ग्रामीण बिल्डिंग मैटेरियल का सामान लाकर घर बनवाना चाहता था रात में सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस ने मौके की जांच की तथा तहरीर मिलने के पश्चात कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
subscribe our YouTube channel


