प्रकरण की जांच कर शीघ्रातिशीघ्र खुलासा के लिये किया निर्देशित
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। छत्तरपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की ईंट से कूचल कर इसके बाद उसका शव कर्बला के पीछे नहर में फेंक जाने का मामले पर थानाध्यक्ष के सूचना पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधीक्षक ने निरक्षण कर क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय को सभी वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की शीघ्रातिशीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): यूनाइटेड वेलफेयर फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने एक लाख रुपया की दी सहायता
बौंडी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है,बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम छत्तरपुर गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद यादव पुत्र मंशाराम का बुधवार को कुछ लोगों से विवाद हुआ था इसके बाद से रघुनंदन अचानक गायब हो गया और गुरुवार दोपहर में उसका शव जैतापुर गांव में स्थित कर्बला के पीछे सुखी नहर में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।मृतक के पिता मंशाराम यादव ने हत्या का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है जिस पर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर शीघ्रातिशीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के बौंडी पुलिस को निर्देशित किया है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
Subscribe our YouTube channel

