अतुल्य भारत चेतना (दिनेश सिंह)
मध्य प्रदेश/सतना। सतना जिले के कोलगवा थाना पुलिस ने माधवगढ़ क्षेत्र में हुई सनसनीखेज चोरी और जानलेवा हमले की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों आरोपी चोरी की नीयत से एक वृद्ध महिला के घर में घुसे थे और विरोध करने पर महिला पर चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): अनैतिक देह व्यापार के दलदल में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर, पुलिस की तीसरी आख रखेगी नजर
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। सभी आरोपियों के चेहरे सुरक्षा कारणों से ढंके हुए रखे गए। इस मामले की जानकारी सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
सीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में प्रयुक्त हथियार सहित चोरी का माल भी बरामद किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है

