Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

Chhindwara news: थाना देहात पुलिस द्वारा चोरी के मामले में 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर की गयी कार्यवाही

अतुल्य भारत चेतना (शुभम सहारे)

छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखवीर तंत्र की सूचना के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

घटना का सक्षिप्त विवरण- दिनांक 07/01/2026 को प्रार्थी मोरेकर राऊत ने अज्ञात चोरों द्वारा उसके खेत से केबल लीड तार चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रं 13/2026 धारा 303(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के थाना प्रभारी देहात के निर्देशन पर दिनांक 08/01/2026 को सउनि राजेश रघुवंशी हमराह स्टाफ आर 275 सूरज, आर 148 शेरसिंह के विवेचना हेतु रवाना होकर फरियादी को तलब कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया पटना स्थल के आसपास पूछताछ किए तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि गुरैया दाना के रहने वाले मुकेश कचरेती 2. विशेष अहिरवार 3. शंशाक डोलेकर तीनो निवासी गुरैयादाना के सफेद रंग की स्कूटी से घटना स्थल के आसपास दिनांक 04.01.2026 को घूमते हुए दिखे थे एवं अभी तीनों रोहनाबायपास की चाय दुकान की तरफ गये है संदेही की पतासाजी हेतु मय स्टाफ के रोहनाबायपास जाकर देखा गया जो चाय दुकान के सामने मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के तीनो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर इधर उधर होने लगे जिन्हे तत्काल पकड़ा गया व तीनो से मौके पर चोरी गये माल मशरुका के संबंध में पूछताछ करने पर तीनो ने जुर्म करना स्वीकार किए जिन्हे मौके पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं गिरफ्तार कर माननीय न्यायायलय भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम (1) मुकेश कवरेती पिता सगलू कवरेती उम्र 30 साल निवासी गुरैवाहाना (2) विशेष अहिरवार पिता रामनाथ अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गुरेवा ढाना (3) शंशाक डोलेकर पिता गोविंद डोलेकर उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रा आवास कालोनी बाना देहात।

बरामद मशरूका (1) मटमैली रंग की लीड केबल तार जिसकी लंबाई 50 फीट 2. पीले रंग के 08 बंडल तार 3. चोरी में प्रयुक्त

01 सफेद स्कूटी जुमला कीमती 01 लाख 60 हजार रुपये

महत्वपूर्ण भूमिकाः निरी. गोविंद सिंह राजपूत, सउनि राजेश रघुवंशी, प्र आर 801 मंगल सिंह, आर 275 सूरज, आर 148 शेरसिंह, आरक्षक 779 सौरभ बघेल, आर. 1007 प्रवीण की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text