अतुल भारत चेतना(शहजाद वेग)
इसे भी पढ़ें (Read Also): Gazipur news; कंपोजिट स्कूल डिलिया, में वार्षिक उत्सव, नामांकन मेला तथा पुरस्कार वितरण का भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न
टीकमगढ़।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में पूरे देश में कार्यक्रमों की बड़ी श्रृंखला आयोजित कर रहा है जिसमें , दिसंबर में बृहद गृह संपर्क अभियान, जनवरी में हिंदू सम्मेलन और इसी क्रम में 11 जनवरी को प्रत्येक जिले में युवा सम्मेलनो का आयोजन किया जाने वाला है , इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले में भी आगामी 11 जनवरी को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन , कुंडेश्वर रोड स्थित उत्कृष्ट महाविद्यालय में होना तय हुआ है , जिसकी पूर्व तैयारी हेतु आज दोपहर 1 बजे उत्कृष्ट महाविद्यालय में पूरे विधि विधान के साथ , ध्वजारोहण एवं भूमि पूजन किया गया, एवं विवेकानंद जी और मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ जिसके पश्चात जिला प्रचारक श्री विनोद जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत का भाग्य निर्माण करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है , युवाओं में देशभक्ति के भाव का जागरण हो , युवा व्यसन मुक्त हो और देश हित के कार्य में प्राणपण से जुटने का आह्वान किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के जिला संघचालक शिरीष बिहारी मिश्रा, विभाग महाविद्यालयीन प्रमुख ऋषि अवस्थी , सह कार्यवाह शैलेश मोदी, नीरज रैकवार , उत्कर्ष उपाध्याय, एवं संघ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी , एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं की सहभागिता रही।

