Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

दिनांक 07 जनवरी 2026 दिन बुधवार बहराइच

आज दिनांक 07.01.2026 को राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री नारायण दत्त मिश्रा के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच द्वारा ठाकुर भगवान सिंह न्यू पायनियर मॉण्टेसरी स्कूल महसी टेपरा थाना हरदी जनपद बहराइच में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमुदाय को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया आईडी में टू-स्टेप वेरिफिकेशन लागू करने, मोबाइल में इंस्टॉल महत्वपूर्ण एप्लिकेशन में मजबूत एवं कठिन पासवर्ड प्रयोग करने तथा अज्ञात लिंक, एपीके फाइल एवं संदिग्ध कॉल/संदेशों से सतर्क रहने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, फर्जी कॉल एवं लिंक फ्रॉड से बचाव के उपायों से अवगत कराया गया तथा साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में त्वरित रूप से नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री रणजीत यादव (साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच), निरीक्षक श्रीमती शीला यादव एवं उप निरीक्षक श्री पुनीत तोमर उपस्थित रहे।

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text