परिसीमन को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, जिला कलेक्टर को दिया आपत्ति ज्ञापन
इसे भी पढ़ें (Read Also): Real Estate Job; रियल एस्टेट कंपनी के साथ 1 लाख रुपये प्रतिमाह कैसे कमाएं?
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
डीग – पंचायत समिति डीग के हालिया परिसीमन को लेकर ग्राम पंचायत बेढ़म के ग्रामीणों में नाराजगी है। सरपंच केशव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल को आपत्ति ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नवगठित वार्ड संख्या 8 में ग्राम पंचायत बेढ़म को अढ़ावली के साथ जोड़ा गया है, जिसका सभी मतदाता विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पंचायतों की भौगोलिक स्थिति अलग-अलग दिशा में है, जिससे प्रशासनिक और सामाजिक समन्वय में दिक्कतें आएंगी। ग्रामीणों ने मांग की कि ग्राम पंचायत बेढ़म को पुनः ग्राम पंचायत ककड़ा के साथ जोड़ा जाए, क्योंकि दोनों पंचायतें निकटवर्ती हैं और पहले भी एक ही वार्ड में शामिल रही हैं। इसके साथ ही बेढ़म को उप-तहसील खोह से हटाकर तहसील डीग में शामिल करने की भी मांग रखी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि परिसीमन में जनभावनाओं के अनुरूप संशोधन नहीं किया गया तो वे आंदोलन और मतदान बहिष्कार जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।

