संवाददाता जितेंद्र कुमार
अतुल्य भारत चेतना न्यूज़ जयपुर राजस्थान
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; विद्युत विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी महेश कुमार चौकसे को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई
जयपुर। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सर्दियों के सीजन के लिए आयोजित शिल्प कला महोत्सव में देशभर के हस्तकला, बुनकर और लघु उद्योग के व्यापारी अपने खास प्रोडक्ट्स लेकर पहुंचे हैं. एक ही छत के नीचे 100 से अधिक स्टॉल्स में कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, खाने-पीने के आइटम और हैंडमेड प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.
सर्दियों के सीजन में हर साल जयपुर में लोगों के लिए ख़ासतौर पर सर्दियों की शॉपिंग के लिए अलग-अलग फेयरों का आयोजन किया जाता हैं जहां लोग सर्दियों के खास प्रोडक्ट्स की जमकर शॉपिंग करते हैं, ऐसे ही जयपुर के जवाहर कला केंद्र में वोकल फॉर लोकल थीम पर शिल्प कला महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां देशभर से हस्तकला, बुनकर और लघु उद्योग के व्यापारी अपने खास प्रोडक्ट्स को लेकर यहां पहुंचे हैं. जिनकी सर्दियों के मौसम में खूब डिमांड रहती हैं, एक ही छत के नीचे लोगों के लिए 100 से भी अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं.
जहां लोग घरेलू उपयोग से लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनने वाले बेहतरीन डिजाइन के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, खाने-पीने के आइटम जैसे तमाम प्रोडक्ट्स को बिल्कुल सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. शिल्प कला महोत्सव के आयोजन कर्ताओं के अनुसार शादियों और सर्दियों के सीजन को देखते हुए इस अनोखे फेयर का आयोजन नवंबर में माह में हर साल किया जाता हैं, ताकि लोग बिल्कुल सस्ती कीमत में बेहतरीन शॉपिंग कर सके.
शिल्प कला महोत्सव में लोग के लिए क्या हैं खास
जवाहर कला केंद्र में चले शिल्प कला महोत्सव में घरेलू उपयोग के अलावा शादियों के सीजन में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के सामान भी खरीद सकते हैं, एक ही जगह पर सभी सामान उपलब्ध हैं जिनमें महिलाओं के श्रृंगार, कपड़े, किचन के लिए बेहतरीन चीनी मिट्टी के बर्तन, बैंग, राजस्थान के अलग-अलग जिलों के स्थानीय हैडंमेड प्रोडक्ट्स शामिल हैं. फेयर में खासतौर पर अलग-अलग राज्यों से सहायता समूह की महिलाएं अपने घरों में हाथों से तैयार कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और फूड आइटम्स लेकर यहां पहुंची हैं जिनके प्रोडक्ट्स को लोग खूब पंसद करते हैं.
साथ ही फेयर में ऐसी महिलाएं भी पहुंची हैं जिन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया हैं और उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में रहती हैं, इसलिए जयपुर में चलने वाले इन फेयरों में लोग लाखों रुपए की खरीदारी करते हैं जिससे छोटे व्यापारियों को भी प्रोत्साहन मिलता हैं. शिल्प कला महोत्सव में सबसे खास बात हैं हाथों से तैयार प्रोडक्ट्स पर किसी प्रकार की कोई GST नहीं लगती इसलिए बाजार से कम कीमत में लोग यहां बेहतरीन प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
एक महिने तक लोग कर सकते हैं शॉपिंग
आपको बता दें जवाहर कला केंद्र में चल रहा शिल्प कला महोत्सव एक महिने तक चलेगा, जहां लोग सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं. शिल्प कला महोत्सव की सबसे खास बात यह हैं की आम लोगों के अलावा यहां छोटे व्यापारी अपने व्यापार के लिए जमकर खरीदारी करते हैं जिससे उन्हें जमकर मुनाफा होता हैं. अभी महोत्सव में दिन के समय से ज्यादा लोग शॉपिंग करने के लिए रात के समय आते हैं, फेयर में पिछले 5 दिनों में लोगों ने लाखों रूपए का सामान खरीदा हैं और लगातार लोग दूर-दूर से फेयर में पहुंच रहें हैं, फेयर में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग से लेकर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं साथ ही लोगों के लिए फेयर में एंट्री बिल्कुल फ्री हैं.

